Global36garh news : स्व. संजीव दिनकर स्मृति क्रिकेट कप 2022 का हुआ समापन।
चिरमिरी – मनेन्द्रगढ़ 12 दिसम्बर 2022 । चिरमिरी में 17 नवंबर 2022 सी पी एल 4 क्रिकेट का आयोजन स्व.संजीव दिनकर स्मृति में कराया गया जिसमे प्रथम ईनाम दस हजार रूपए और दृतीय ईनाम पांच हजार रूपए तृतीय ईनाम तीन हजार रुपए,चतुर्थ ईनाम दो हजार रूपए रखा गया था,जिसका आज फाइनल मैच रॉयल वॉरियर्स और राइजिंग स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमे रॉयल वॉरियर्स ने फाइनल मैच जीत कर पहला ईनाम दस हजार रुपए और ट्राफी कप अपने नाम किया,जिसके साथ ही राइजिंग स्टार्स दूसरे नंबर पर रहे और पांच हजार रूपए एवम ट्राफी कप लिए, स्व.संजीव दिनकर स्मृति क्रिकेट कप का आयोजन लाहिड़ी कॉलेज ग्राउण्ड, छोटा बाजार चिरमिरी में समापन समारोह दिनांक 12 दिसम्बर 2022, सोमवार को रखा गया था।
जिसमें मुख्य अतिथि श्याम बिहारी जायसवाल (पूर्व विधायक, मनेन्द्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र) विशिष्ट अतिथि रघुनन्दन यादव (प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भा.ज.पा.) गोमती द्विवेदी (प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा, भा.ज.पा.)प्रदीप सालूजा,कृष्ण मुरारी शर्मा (बबलू) (मण्डल अध्यक्ष, भा.ज.पा.) की उपस्थिति में भव्य क्रिकेट टूर्नामेन्ट का समापन किया गया जिसमें आयोजक रहे। उमेश पटेल, भास्कर दास,अमित, राजा, विरेन्द्र,संरक्षक रामकुमार खुटे, सरजू नायक,रवि दिनकर, प्रवीण सरकार उपस्थित रहे।