
Global36garh news : पामगढ़ में सर्वप्रथम चाय और कॉफी की पहली स्टाल,आशिक भाई चाय वाला।
जांजगीर चांपा 10 दिसम्बर 2022 l पामगढ़ में सर्वप्रथम चाय और कॉफी की स्टाल अंबेडकर चौक, ससहा रोड पामगढ़ में आशिक भाई चाय वाला के नाम से नया स्टाल चालू किया गया है जहा पर सभी लोगो की बैठने की उत्तम व्यवस्था के साथ सुंदर सुंदर स्वादिष्ट चाय और कॉफी दिया जाता है,आशिक भाई चाय वाला पामगढ़ में सर्वप्रथम चाय और कॉफी की पहली दुकान है,आशिक भाई चाय वाला के संचालक का कहना है की जो लोग यहां चाय और कॉफी पीने एक बार आयेंगे वो यहा के स्वादिष्ट चाय और कॉफी पीकर दुबारा पीने जरूर आयेंगे,क्यों की हमारे यहां जो चाय और कॉफी बनाया जाता है,वह कुछ अलग ही अंदाज और अलग ही स्वाद के साथ बनाया जा रहा है।
आशिक भाई चाय वाला ने कहा की एक बार सभी लोग आए और चाय स्पेशल चाय अदरक चाय इलायची चाय ग्रीन टी अदरक इलायची चाय मसाला कॉफी चाय और कॉफी को पीकर जरूर देखे।आशिक भाई चाय वाला स्टाल की ओपनिंग 09 दिसम्बर 2022 दिन शुक्रवार को अपने चित परिचित और दोस्तो के साथ मिलकर किया गया जिसमे सैय्यद समशेर अली के द्वारा रिबन काट कर स्टाल की ओपनिंग किया गया,जिसमे साजिद अली,नागेश्वर कुमार भारद्वाज ,अमित यादव दीपक टंडन ,शेरा टंडन ,जितेंद्र घृतलहरें,त्रिदेव अतुल सूर्य देव यादव दीपक पाल,संजू टंडन,अकरम अली,शनि भारद्वाज, शुभम दिनकर उपस्थित रहे।