
प्रदेश स्तरीय कनौजिया कुर्मी युवक युवती परिचय सम्मेलन पामगढ़ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम डोंगाकोहरौद में कार्यक्रम आयोजन,
जांजगीर चाम्पा/पामगढ़ 28 मार्च 2022 l रविवार को समरसता भवन डोगाकोहरौद में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई की तैल चित्र पर पुष्पांजलीअर्पित कर कनौजिया कुर्मी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दशरथ कश्यप, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कौशिक,दरसराम सचिव पी. एल कौशिक कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कस्यप द्वासराम, रामखिलावन ,अमृत लाल कश्यप, गुहाराम कश्यप, सुखीराम वर्मा श्रीमती हेमलता वर्मा, श्यामलाल, कान्ति कौशिक मिठईलाल कौशिक सूर्यकान्त, के के सिंगसार्वा के द्वारा किया गया ,स्वागत भाषण के के सिगसार्वा जी ने दिया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कनौजिया कुर्मी समाज के 49 युवक एवं 45 युवती ने कुल 94विवाह योग्य युवक युवती शामिल हुए , इस प्रकार के परिचय सम्मेलन होने से समाज को अपने भाई बहनॊं पुत्र पुत्रीयों के रिश्ते तय करने में आसानी होती है कनौजिया कुर्मी समाज के द्वारा जो परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया।
उसके लिए निश्चित ही प्रशंसा के पात्र हैं वही आज के इस आधुनिक जीवन शैली और समय के अभाव के चलते हम हमारे युवक युवतीयों की ओर ध्यान नहीं दे पाते है और हर वक्त वही मन में सवाल रहता है कि सबसे पहले कहा से शुरूआत करे और हमे इसके लिए एक गाँव से दूसरे गांव जाना पड़ता है जिसमें समय और पैसा की बर्बादी होती है, लेकिन आज हर समाज द्वारा इस तरह के विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किये जा रहे जिसमें समय तो बचता ही है और साथ ही सभी युवक युवतीयों को जानने और पहचानने का मौका भी इस परिचय सम्मेलन के माध्यम से मिल जाता है इस तरह के आयोजन से समाज में एक ऩई विचार धारा का प्रवाह होगा ! कनौजिया कुर्मी समाज प्रदेश स्तरीय समाज का एवं हमारी समिति का पहला कार्यक्रम हैं और हमारा अगला शैक्षणिक कार्यक्रम जुलाई में प्रतिभावान छात्रों को पुरुस्कृत करना और शासन अगर सहयोग करती है तो सामुहिक विवाह का आयोजन करेंगे, उक्त बातें पुर्व B e o पी. एल . कौशिक ने समरसता भवन डोंगाकोहरौद में कही ,छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय कनौजिया कुर्मी समाज समाजिक बंधु कनौजिया कुर्मी परिचय सम्मेलन देखने के लिए रायगढ़ ,बिलासपुर रायपुर बलौदा बाजार, कोरबा मुगेली एवं जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से देखने सुनने के लिए लगभग 400लोगों का जन समुह शिरकत किये थे जिनमे कुछ प्रबुद्घ लोगों में संतोषकुमार कौशिक, मोहनलाल कौशिक झुमुकलाल कौशिक, फिरत राम, महावीर, दीपक कश्यप, रामावतार, शैलकुमार, सागर बर्मा,रामहरी कौशिक, लव कौशिक,रूपेश कौशिक, रमेश कश्यप रामकिर्तन कश्यप, रुपेश कुमार अनिरुध्द कौशिक मनीशकुमार कश्यप ,भुनेश्वर, पांडॊलाल रामावतार ,बलराम ननकी कश्यप ,दरस, गौरीशंकर, गोपीनाथ, अनिरुद्ध, शिवकुमार कोंदा कश्यप, शनिचराम कश्यप भुमिका सरानीह रहा कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम कौशिक एवं चितेश्वर वर्मा के द्वारा किया गया कार्यक्रम का समापन व आभार व्यक्त शैलेन्द्र कौशिक ने किया।