प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू के कहने पर बंजारे बाबू ने की थी पैसे की मांग,बली का बकरा बना बंजारे बाबू, रिश्वत खोर बी ई ओ को तत्काल हटाये शिक्षा विभाग – प्रदीप लहरे।।
बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ 24 जुलाई 2021 । शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप लहरे ने बताया की विकास खंड बिलाईगढ़ के प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी के कहने पर बंजारे बाबू ने पूर्व बी ई ओ पी के शर्मा के बेटे से पैसे की थी मांग लेकिन इसका मुख्य आरोपी एस एन साहू चलाकी से बच निकला और बंजारे बाबू बलि का बकरा बन गया जब से प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू पदभार लिया है तब से यहाँ भ्रष्टाचार चरम सीमा पर चल रहा है।लहरे ने आगे कहा की इनके पूर्व बी आर सी सी पद पर रहते करोड़ो रूपये की भ्रष्टाचार किया गया था एवं आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है जिससे पुरे विकास खंड के शिक्षकों में भारी जन आक्रोश ब्याप्त है अगर जल्द से जल्द इस रिश्वत खोर बी ई ओ को नही हटाया गया तो बी ई ओ कार्यालय का घेराव किया जावेगा।