योगी सरकार बरखास्त हो, बसपा ने मांगा मनीषा के लिए न्याय, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
दुर्ग: 30/09/2020। यूपी के हाथरस में हुवे सामूहिक दुष्कर्म मामले में बहुजन समाज पार्टी जिला दुर्ग के पदाधिकारियों ने पाटन अनुविभागीय अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर पीड़िता मनीषा बाल्मीकी को न्याय दिलाने की मांग किया गया है , ज्ञापन में कहा गया है कि , उत्तप्रदेश के हाथरस जिला में एक दलित बालिका मनीषा बाल्मीकि के साथ चार युवकों ने हैवानियत का परिचय देते हुवे पहले सामूहिक बलात्कार किया फिर उस लड़की की जीभ काट दिया गया और उसके बाद उसकी रीढ़ की हड्डी तो दिया गया था जिस लड़की की 29 सितम्बर को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । इस घटना ने पूरा देश को शर्मशार किया है। और हम सभी मानव समाज को आहत किया है। ज्ञापन में आगे कहा गया है कि जिस तरह से उत्तप्रदेश के अंदर समाज के कमजोर तबके दलित पिछड़ा आदिवासी अल्पसंख्यक व महिलाओं के ऊपर अन्याय अत्याचार बढ़ा है, स्वतंत्र भारत मे हम अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । ऐसा प्रतीत हो रहा हैं मानो हम गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं, उत्तरप्रदेश सरकार आम जनता व महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने एवं प्रदेश के अंदर कानून ब्यवस्था को सुचारू रूप से लागू कराने में असमर्थ रहा है और श्री आदित्यनाथ योगी की सरकार में इन वर्गों के ऊपर अन्याय अत्याचार व अपराध असीमित रूप से बढ़े हैं। ज्ञापन में महमहिंम जी से निवेदन करते हुवे कहा गया है कि, सामूहिक बलात्कार मृत पीड़िता के दरिंदों को फांसी से भी कठोर सजा दिला कर न्याय दिलाने व उत्तरप्रदेश की योगी सरकार को बरखास्त कर अविलम्ब राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग किया गया है । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय जोन प्रभारी दीपक चंद्राकर दुर्ग जिला महासचिव राजेन्द्र बघेल, , जिला सचिव लोकेश महलवार व विधानसभा अध्यक्ष पाटन डॉ गोवर्धन घृतलहरे उपस्थित रहे ।
Live Cricket
Live Share Market