बिलासपुर 29 सितंबर 2020। सिम्स महाविद्यालय चिकित्सालय प्रांगण के बायो केमेस्ट्री लेक्चर हॉल में आज सिम्स के डीन पी के पात्रा को सिम्स के सभी डॉक्टर्स व स्टॉफ की ओर से बिदाई दी गई। एवं सिम्स की नई डीन सुश्री डॉ.तृप्ति नागरिया का अभिनंदन किया गया।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सादगी के साथ आज सिम्स के बायोकेमेस्ट्री लेक्चर हॉल में डीन पी के पात्रा का बिदाई समारोह का आयोजित किया गया था। जिस कार्यक्रम में सिम्स के सभी डाक्टर्स व स्टॉफ के द्वारा डीन डॉ पी के पात्रा को बिदाई दी गईं , साथ ही आज सिम्स की नई डीन सुश्री डॉ तृप्ति नागरिया का सिम्स की नई डीन के रूप में समस्त स्टॉफ के द्वारा अभिनंदन किया गया। स्वस्थ विभाग ने इस पूरे कार्यक्रम में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा।
आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोरोना नोडल अधिकारी सिम्स- डॉ आरती पाण्डेय, एमएस – डॉ पुनीत भारद्वाज, डिप्टी एमएस -डॉ विवेक शर्मा, डॉ एकता अग्रवाल, डॉ राकेश नारहेल, डॉ राकेश निगम, डॉ संगीता रमन जोगी, डॉ नीरज शेंडे, डॉ ए आर बेन, नर्सिंग अधीक्षक, स्वास्थ्य कर्मी , सफाई कर्मी आदि सभी अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।