बिलासपुर 20 सितंबर 2020। चोरी की सेंट्रो कार में घूमने वाले 3 संदिग्धों से जब पुलिस ने पूछताछ की तब पता चला कि आरोपी अपने शौक को पूरा करने के लिए चोरी की गई कार से शहर में घूम घूम कर चोरी करते है।
हाल ही में इनके द्वारा देवनंदन नगर फेस 1 से एक सैमसंग J2 मोबाइल एवं ओप्पो F15 मोबाइल तथा ₹2500 को चोरी करना अपचारी बालक के द्वारा स्वीकार किया गया। जिससे दो नग मोबाइल एवं ₹2000 को जप्त किया गया। अपचारी बालक के साथ अन्य एक आरोपी सूरज ठाकुर एवं एक अन्य अपचारी बालक द्वारा मिलकर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चांटा पारा से मोबाइल फोन एवं नकदी रुपए चोरी करना तथा कोनी थाना क्षेत्र के शराब दुकान के सामने ,हनुमान मंदिर के पास से स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया गया है। जिस पर थाना सिविल लाइन एवं थाना कोनी द्वारा कार्यवाही की जा कर पृथक से रिमांड पर भेजा गया है। इन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त सेंट्रो कार सी जी 07 एम 0543 को सरकंडा पुलिस ने जप्त किया है । तथा इन सभी आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त मामलो के खुलासा में सरकंडा थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, सहायक उपनिरीक्षक जितेश चंद्र सिंह , आरक्षक सोनू पाल ,आशीष राठौर , बलवीर सिंह ,प्रमोद सिंह, लगन खांडेकर ,देवेंद्र दुबे आदि पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।