बिलासपुर 19 सितंबर 2020 ।मानसिक अवस्थ्य महिला जो कि पति के प्रताड़ना से त्रस्त होकर कल लालखदान ओवरब्रिज से नीचे कूद गई थी जिसकी आज हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई हैं।
देवरीखुर्द निवासी 30 वर्षीय महिला उमा देवांगन ने कल अपने पति राहुल के द्वारा दहेज के नाम पर लगातार प्रताड़ित किये जाने तथा मानसिक अवस्थ्यता होने के बाद भी उसकी दवाइयों को नही दिए जाने जैसे ज्यादतीयों से थक हार कर लालखदान ओवर ब्रिज से कूद कर जान देने का प्रयास की थी । ओवरब्रिज से गिरने से चोट लगने पर उसे हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था । जंहा आज उसकी मृत्यु हो गई है।
चूंकि महिला की शादी को मात्र 6 माह ही हुए थे जिस पर तोरवा थाना प्रभारी परेश तिवारी के द्वारा महिला के मर्ग पंचनामा की कार्यवाही करने पर पूरी गंभीरता व सावधानी बरती गई। उक्त मर्ग पंचनामा विधिवत कार्यपालिका मजिस्ट्रेट के समक्ष कराया गया ।
उक्त घटना की जानकारी होने पर मृतिका के पिता ने अपनी बेटी उमा के साथ मानसिक अस्वस्थ होने के बाद भी उसके ससुराल वाले के द्वारा ज़्यादती किये जाने व दहेज की मांग किये जाने का आरोप मृतिका के पति पर लगाया गया है। जिस आधार पर मृतिका के पति राहुल कुमार देवांगन उम्र 35 देवरीखुर्द निवासी के विरुद्ध 304बी भादवि के तहत विरुद्ध अपराध कायम कर तोरवा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।