बिलासपुर 19 सितंबर 2020। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अपने चरम सीमा में है। रोज संक्रमित मरीजो की संख्या तेज रफ्तार से बढ़ती जा रही है। आज तक 5834 कोरोना पोसेटिव मरीजो की पहचान जिले से हुईं है। वंही 68 कोरोना मरीजो की मौत हो चुकी है। और अब यह आंकडा बढ़ते ही जा रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुनः सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाया जा रहा है।
डॉ सारांश मित्तर द्वारा जारी आदेशानुसार शहर में बढ़ते कोरोना मरीज को देखते हुए । 22 सितम्बर की सुबह 5 बजे से 28 सितम्बर रात 12 बजे तक सम्पूर्ण लॉक डाउन लगाई गई है। इस दौरान पूरी सख्ती बरती जाएगी । सभी केंद्रीय, शासकीय ,अर्ध शासकीय एवं निजी कार्यालय बद रहेंगे। अति आवश्यक सेवाएं जैसे संभाग आयुक्त, पुलिस महा निरिक्षक ,पुलिस अधीक्षक, कोषालय, कार्यालय मुख्य स्वस्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, समस्त थाना आदि को इस बंद से बाहर रखा गया है। किंतु इस दौरान कार्यालयो में बाहरी व्यक्ति की प्रवेश वर्जित होगी। साथ ही जेल विभाग,अग्निशमन,एटीएम,प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,रेलवे,टेलीकॉम, इंटरनेट , पोस्टल सेवाओ, बिजली ,पेय जल सेवाओ ,नगर निगम की सफाई सेवाओं को भी इस बंद से अलग रखा गया है। कानून व स्वास्थ्य व्यवस्थो में लगे अधिकारी व कर्मचारियों में ये प्रतिबंध लागू नही होगी। मेडिकल दुकानो को अपने निर्धारित समय मे खुलने की अनुमति दी गई है। बैंक संचालन सुबह 10 से 12 तक होगी, पेट्रोल पंप सुबह 7 से 12 तक खुलेगी, दुध पार्लर सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6:30 तक ,पशुचारा सुबह 6 से 8 तथा शाम 5 से 6:30 एलपीजी गैस घर पहुच सेवा मिलेगी औधोगिक संस्थानों को अपने कैम्पस के अंदर कार्य करने की अनुमति होगी । शहर में शराब दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेगी । सभी जुलूस व आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध होगी। केवल आपात कालीन सुविधाओं को छूट मिलेगी।