Video – प्रदेश सतनामी ने चलाया गिरोधपुरी में स्वच्छता अभियान

Global36garh न्यूज  संवाददाता कसडोल  मोतीलाल बंजारे

बलोदबाज़ार 18/09/2020 प्रदेश सतनामी समाज द्वारा गिरौदपुरी में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम रखा गया जिसमे दुर्ग संभाग रायपुर संभाग बिलासपुर संभाग के कोर कमिटी के लगभग 700 सदस्यों ने भाग लिया।

रेस्ट. हाउस से मेन मंदिर तक कार रैली गुरु घासीदास जी के जय घोष के साथ निकाली गयी मेन मंदिर में पूजा अर्चना पश्चात मंदिर प्रांगण में सभी गुरु सेवको को स्वेत वस्त्र प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग ,युवा प्रदेश श्री दीपक मिरी ,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री शुशील जांगड़े रायपुर संभाग अध्यक्ष श्री भूपेंद्र घृतलहरे बिलासपुर संभाग अध्यक्ष श्री बलराम मधुकर के कर कमलो से प्रदान किया गया तत्पश्चात युवाओ की टोली बना कर गुरु धर्मस्थली के मेन मंदिर , कटीले छिंद के पेड़ो कटाई किया गया ।

कुंड ,अमृत कुंड ,में उत्साह के साथ युवाओ के द्वारा सफाई किया गया पंचकुण्डि एवं छाता पहाड़ ,में नवा रायपुर विष्णु महिलांग के टीम द्वारा साफ सफाई किया गया युवाओ के उत्साह वर्धन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सांग एवं श्री मिरी ने झाड़ू टोकरी पकड़ कर सफाई अभियान में योगदान देते रहे कार्यक्रम का सफलता के लिए गुरु गद्दीनसीन जगत गुरु रूद्र कुमार जी ने अपने प्रवक्ता डॉ मुकुंद कौशल एवं श्री उमा प्रसाद जोशी श्री संत सारंग को युवाओ के उत्साह वर्धन के लिए भेजे डॉ कौशल एवं श्री जोशी ने सफल कार्यक्रम के लिए युवाओ को बधाई दिए ..सफाई कार्यक्रम छाता पहाड़ में सभा किया गया इस सभा में प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत सांग ने सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश सतनामी समाज हर तीन महीना में गिरौदपुरी में का सफाई अभियान कार्यक्रम करेगी एवं सतनाम धर्म स्थली का राउटी स्थलों का जिला टीम के माध्यम से स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर करेगी l .

सभा के अंत में युवा प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ने सफल कार्यक्रम के लिए गिरौदपुरी पहुंचे सभी जनो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की प्रदेश सतनामी समाज का गठन हुए मात्र 9 महीना हुई है और इससे सामाजिक एककीकरण को सफलता मिल रही है छत्तीसगढ़ से झारखण्ड आसाम के लोग प्रेरणा लेकर सामाजिक एककीकरण मंच उस राज्यों में बनाया गया है ।

 

आने वाले दिनों में प्रदेश सतनामी समाज सभी सतनाम धर्म स्थलों को समाज को अवगत कराने एवं राउटी स्थलों को संरक्षित करने के लिए सतनाम सदभावना यात्रा का दूसरा चरण रायपुर से डोंगरगढ़ माह अक्टूबर एवं सतनाम संकल्प यात्रा रायपुर से मुंगेली ( औरा बांधा) के लिए माह नवम्बर में प्रस्तावित कर रही है

गिरौदपुरी स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में बेमेतरा जिलाध्यक्ष श्री राम किशुन डहरिया ,धमतरी जिलाध्यक्ष श्री तेजेन्द्र तोडकर ,चूड़ामड़ी बांधे , प्रदेश महासचिव सुनील गायकवाड़ ,कैलाश तांडे ,रवि कोशले ,ओमप्रकाश बारले युवराज टंडन ,थानेशवर मिरी एवं सभी उपस्थित टीम का योगदान रहा .मिडिया की जानकारी ईश्वर नौरंगे द्वारा दी गयी

.

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close