बिलासपुर 19 सितंबर 2020। रायपुर की तर्ज पर बिलासपुर में भी एक सप्ताह का लॉक डाउन लगाने की जिला प्रशासन द्वारा अभी मंथन किया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा राजधानी रायपुर के तर्ज पर बिलासपुर में भी लॉक डाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है। जिसके लिए अभी जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है। संभावना है कि सोमवार से एक सप्ताह के लिए पूरे शहर में लॉक डाउन लगाया जा सकता है।