न्यूज़ डेस्क 17 सितंबर 2020। बिकरू गांव वाले जब विकास दुबे जिंदा था तो विकास दुबे के आतंक व ख़ौफ़ से डरे हुए थे वंही अब उसकी मौत के बाद उसके भूत से डरे हुए है।
हालांकि बिकरु गांव विकास दुबे की मौत के बाद से काफी बदल चुका है। अब यँहा के लोग विकास दुबे के बारे में खुल कर बातें करते है। जंहा गांव में पहले दहशत व ख़ौफ़ का माहौल होता था वंही आज दिन भर चहल पहल रहती है। लेकिन शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में कैद हो जाते है। लेकिन इस बार वजह कुछ और है । इस बार लोग विकास दुबे के भूत से डरे हुए है।
बिकरु गांव के लोगो का दावा है कि विकास दुबे का भूत उन्हें अपने घर के खंडहर में बैठा दिखाई देता है। एक बुजुर्ग ने बताया कि कुछ दिनों पहले जब वह रात में लघु शंका के लिए उठा तो उन्होंने देखा कि विकास दुबे वहां बैठा उन्हें देख मुस्कुरा रहा है। बुजुर्ग ने बताया, ‘ऐसा लग रहा था कि जैसे वह हम लोगों को कुछ बताना चाह रहा था। वह अपनी मौत का बदला लेगा जरूर।’ कुछ ग्रामीणों ने बताया कि रात में गोलियां चलने की आवाजें सुनाई देती है। इसी तरह विकास दुबे के खंडहर हो चुके मकान के पास रहने वाले एक परिवार का दावा है कि उन्हें भी कई आवाजें सुनाई दी हैं। एक महिला ने कहा, ‘कई बार हमें सुनाई देता है जैसे कुछ लोग आपस में बात कर रहे हैं, लेकिन वह बातचीत साफ नहीं सुनाई देती। बीच-बीच में हंसने की आवाजें भी सुनाई देती हैं, ठीक वेसी ही हंसी जैसी जब विकास जिंदा था तो यहां सुनाई देती थी।’ गांव वाले विकास दुबे के इस भूत से इस कदर डरे हुए है कि अब शाम होते ही पूरे गांव में सन्नाटा छा जाता है। सभी लोग अपने अपने घरों मे कैद हो जाते है। आपको बता दे कि कानपुर पुलिस ने विकास दुबे के घर को जेसीबी चलाकर गिरा दिया था जो अब खंडहर बन चुका है।