पामगढ़ कॉलेज प्राचार्य पाटले कोरोना पॉजिटिव।। बी आर हॉस्पिटल बिलासपुर में भर्ती चल रहा है ईलाज।।
जांजगीर – शासकीय महाविद्यालय पामगढ़ के प्राचार्य बी पी पाटले तरोद निवासी का कोविड – 19 रिपोर्ट पोजीटिव अाई है।उन्होंने हमारे संवाददाता को फोन पर बताया कि उनको 13 सितंबर को बुखार आया।बुखार आते ही वे कोरोना कि लक्षण को ध्यान में रखते हुए 14 सितंबर को दोपहर 1 बजे वे कोविड – 19 केयर सेंटर आई टी आई अकलतरा में जांच कराने गए जांच के 10 मिनट बाद रिपोर्ट पोजीटिव अाई।पता चलते ही वे ईलाज के लिए बी आर हॉस्पिटल बिलासपुर चले गए।उन्होंने बताया कि बीच में शुगर लेवल बड़ गया था अभी वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।वे विगत दिवस कॉलेज में 500 सौ विद्यार्थियों की अंकसूचियों पर हस्ताक्षर किए थे इसी बीच उनको इंफेक्शन हो गया और वे कोरोना से संक्रमित हो गए। उन्होंने आगे बताया कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं उनको कोरोंटाईन में रहने को कहा है।उनके हॉस्पिटल में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही उनके मोबाईल पर लगातार घंटियां जा रही है और इस वक्त उन्हें आराम की जरूरत है।
Live Cricket
Live Share Market