रायपुर 14 सितंबर 2020।मुख्यमंत्री भूपेश नघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक की।जिसमे बस्तर में विशेष पुलिस बल के गठन के निर्देश दिये गये।
इस विशेष बल के गठन में बस्तर के संवेदनशील क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों के स्थानीय युवाओं की भर्ती की जाएगी, ताकि नक्सलियों के बारे में संही जानकारी मिल सके। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार और राहत मिलेगी ।
बस्तर अंचल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और स्थानीय भाषा की जानकारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
यदि अंदरूनी गांवों के युवाओं की बल में भर्ती की जाएगी तो पुलिस का काम और ज्यादा आसान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय को विशेष बल के गठन का प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही शासन को भेजने के निर्देश दिये है।