हाईवे में घटित दुर्घटनाओं में लोगो को मिलेंगी तत्काल मद्दत, अब दुर्घटनाजन्य स्थानों में होगी हाईवे पेट्रोलिग की गाड़ी
रायपुर 14 सितंबर2020। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में हाईवे पेट्रोलिंग हेतु 15 नये वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन वाहनों से हाईवे में नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्बाध आवागमन की सुविधा मिलेगी । साथ ही किसी भी घटित दुर्घटनाओं में शीघ्र मदद मिलने से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाई जा सकेगी । इस तरह दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। छत्तीसगढ़ शासन दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये प्रतिबद्ध है।
हाइवे में दुर्घटनाजन्य स्थलों की पहचान कर हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों के माध्यम से घायलों को शीघ्र ही मदद मिल पाएगी।
Live Cricket
Live Share Market