बिलासपुर 13 सितंबर 2020। प्रदेश में कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे है। जब तक कि कोई अति आवश्यक काम न हो।
पुराना बस स्टैंड में ट्रैफिक पुलिस लोगों का चालान काटती हुई
ऐसी स्थिति में कई ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपनी गाड़ी की लाइसेंसी व इंशोरेंस रिनिवल नही करा पा रहे है। इस स्थिति में ट्रैफिक पुलिस द्वारा चौक चौराहे में गाड़ियों को रोक कर मास्क चेक करने की जगह गाड़ियों की लाइसेंस चेक किया जाना समझ से परे है।
इससे प्रशासन स्वयं लोगों को घरों से बाहर निकलने का न्यौता दे रही है। कि आइये घरों से निकल कर अपनी गाड़ी का कागजात रिनिवल कराइये चाहे कोरोना के काल में आप समा ही क्यों न जाये। नही तो आपकी ट्रैफिक पुलिस चालान काटेगी।