
Global36garh news:चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में अभिव्यक्ति एप की दी गई जानकारी..
Global36garh news@अमेश जांगड़े 18अगस्त2022/ पामगढ़ – चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़ में थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुर्रे एवं जिला पुलिस कार्यालय के स्टाफ के द्वारा महिला सुरक्षा शोषण एवं घरेलू हिंसा से बचाव के लिए अभिव्यक्ति एप की जानकारी दी गई। छात्राओं को जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्री कुर्रे ने कहा कि यह एप महिलाओं की सुरक्षा हेतु लांच किया गया है, इस एप के माध्यम से शोषण के विरुद्ध मामले को किस प्रकार व कैसे दर्ज करें, तथा विभिन्न प्रकार के सोशल साइट्स के माध्यम से महिलाओं के साथ ब्लैकमेलिंग होती है इसे छिपाए नही बल्कि उसकी सूचना या रिपोर्ट नजदीकी थाने या अभिव्यक्ति एप के जरिए एफ.आई.आर.दर्ज करवा सकते है। आपके रिपोर्ट और सूचना की गंभीरता के आधार पर सुरक्षा हेतु शीघ्र कार्रवाई की जाएगी । लोगों को चाहिए कि शोषण को सहें नही बल्कि उसके विरुद्ध आवाज उठाएं और कानूनी सहायता प्राप्त करें। इस बीच महिला आरक्षकों ने छात्राओं को रिपोर्ट लिखवाने के तरीके को समझाया एवं छात्राओं के जिज्ञासाओं को भी शांत किया। महाविद्यालय के संचालक वीरेंद्र तिवारी ने आयोजन को छात्राओं के लिए बेहद जरूरी बताया उन्होंने छात्राओं से कहा कि पुलिस से डरे नहीं बल्कि उनका सहयोग लें। कानून सबके हित की रक्षा करती है। श्री तिवारी ने पामगढ़ थाना प्रभारी श्री कुर्रे एवं महिला प्रधान आरक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया व आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शैली ओझा ने किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के महिला स्टाफ सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।