बिलासपुर 14 सितंबर 2020। कोरोना आखिर थमेगा कब और कैसे… आज सबके ज़हन में ये बड़ा सवाल है..!! आज कोई गली,मोहल्ला, दफ्तर व विभाग नही बचा जंहा कोरोना ने अपनी दस्तक देकर हाहाकार न मचाया हो। शासन प्रशासन को मुह चिढ़ाती ये कोरोना अब इतना आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है कि अब लोगो को भस्मासुर की तरह निगलने लगी है। युवा हो या उम्र दराज कोई भी इससे बच नही पा रहा है। वैक्सीन कब आयेगी यह कह पाना अभी मुश्किल सा है । अर्थव्यवस्था की चिंता में जब हमने लॉक डाउन खोला तो ये और भी आक्रामक होकर हर घर घर मे दस्तक देने लगी हैं। अब सवाल यह है कि जब वैक्सीन नही है….कोरोना से मौत के आंकड़े बढ़ रहे है…. तो किया क्या जाय..? तत्कालीन परिस्थितियों में इसका एक ही सॉल्युशन दिखाई दे रहा है कि आगामी 30 दिनों के लिए पूरे प्रदेश में सम्पूर्ण लॉक डाउन पुनः कर बार फिर से किया जाय लेकिन इस बार की लॉक डाउन बहुत ही सख्त हो किसी को भी घर से निकलने न दिया जाय। इससे मरीजो की संख्याओं में कमी आएगी, मौत का आंकड़ा कम होगा और सबसे बड़ी बात हॉस्पिटलों में जगह बनेगी और बहुत हद तक स्थिति नियंत्रित होगी।