बलौदाबाजार – कोविड 19 जांच शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को बिलाईगढ़ विकासखण्ड में मुख्यालय सहित कुल 5 जगहों में शिविर संपन्न हुआ। सरसींवा में भी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 76 कर्मियों की कोरोना जांच की गई। इसमें से कुल 06 प्रकरण संक्रमित पाये गये हैं। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन पर आयोजित शिविरों की कड़ी में सघन जांच शिविर लगाए जा रहे है। बिलाईगढ़ विकासखण्ड मुख्यालय के अंतर्गत आज शुक्रवार को बिलाईगढ़, पवनी,भटगावँ,गोपालपुर एवं सरसींवा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में कोरोना जांच शिविर संपन्न हुआ। शिविर सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो लगभग 3 बजे तक चलता रहा। इन शिविरों का लाभ उठाते हुए बिलाईगढ़ विकासखण्ड के सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा एंटीजन नमूनें लिए गए। एंटीजन के परिणाम तत्काल बता दिए गए है।
सरसींवा में आयोजित शिविर में 76 कर्मियों का सैम्पल लेकर जांच किया गया जिसमें 59 लोग शासकीय कर्मचारी थे वही व्यावसायिकों एवं सम जनता सिर्फ17 लोग थे । जांच में एक शासकीय कर्मचारी, एक व्यवसायी एवं एक नवयुवक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया । जिन्हें होमकोरोनटाइन किया गया है।इस शिविर में सरसींवा अंचल के विभिन्न विभागों के कर्मचारी जैसे पटवारी, कोटवार से लेकर समस्त राजस्व अमला, पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, मितानिन इत्यादि ने जांच करवाएं । शिविर में डॉ.मुकेश साहू,डॉ. किरण पैकरा,एल टी सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम जूटे हुए थे ।