बिलासपुर 12 सितंबर 2020।सिम्स प्रबंधन की लचर व्यवस्था से लगातार सिम्स का मेडिकल स्टाफ कोरोना के शिकार हो रहे है । हालात ऐसे बन गये है कि स्टाफ की कमी की वजह से सिम्स का एक वार्ड को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा है।
सिम्स प्रबंधन द्वारा स्टॉफ की सुरक्षा को दरकिनार करते हुये कराई जा रही ड्यूटी से अब मेडिकल स्टाफ लगातार कोरोना पोसेटिव आ रहे हैं । आलम यह है कि फीमेल सर्जरी वार्ड को कल अस्थायी रूप से सिम्स प्रबंधन द्वारा बंद करना पड़ा है। कल ही 8 इंटर्न डॉक्टर व 1 एमएस आफिस का स्टॉफ एक साथ कोरोना पोसेटिव पाए गये है। इसके पूर्व कोरोना जांच प्रभारी ,जूनियर डॉक्टर सहित कुल 6 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। वर्तमान में 15 नर्सिंग स्टॉफ कोरोना संक्रमित होने के बाद से होम आईसोलेशन में रह रही है, कही 30 स्टॉफ नर्सो को हाई रिस्क जोन में आने के बाद से होम कोरन्टीन में भेजा गया है। यही हाल टेक्नीशियनो व अन्य स्टॉफ का है।
जिस तेजी से कोरोना संक्रमण जिले में फैल रहा है हमे मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखना होगा । अन्यथा आने वाले समय मे बिना मेडिकल स्टाफ के हम कुछ भी नही कर पाएंगे। और हालात बेकाबू हो जाएगी। जरूरी है की स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी के साथ उनकी सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाये। अन्यथा हम बिगड़ते हालात को काबू नही कर पाएंगे ।