शिक्षक दिवस पर लाहिड़ी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने वृक्षारोपण किया
चिरमिरी| शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चिरमिरी की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्राचार्य डॉ आरती तिवारी और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राम किंकर पाण्डेय के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया| इस अवसर पर प्राचार्य डॉ आरती तिवारी ने कहा कि आज पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है, प्रकृति को हम जितना सजाएंगे हमारे लिए उतना ही लाभ होगा | कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम किंकर पाण्डेय ने कहा कि एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है हर व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा हेतु अपना योगदान देना चाहिए | महाविद्यालय परिसर को हरा भरा रखने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के योगदान की उन्होंने सराहना की| इस अवसर पर अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष रजनी सेठिया और वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे | वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्वयंसेवक संदीप कुमार गौड़, प्रशांत, कुंदन, राजू कुमार, प्रिंस कुमार सिंह और ज्योतिर्मय तिवारी का विशेष योगदान रहा |
Live Cricket
Live Share Market