कोरोना से बिलाईगढ़ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और युवा कांग्रेस नेता यूसुफ खान की मौत।।मौत के पूर्व यूसुफ ने विधायक को एक मार्मिक पत्र के माध्यम से बताई थी आप बीती।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष,हरिभूमि संवाददाता और कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के महासचिव यूसुफ खान की कोरोना से मौत हो गई है। 32 वर्षीय युसुफ खान का राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के. आर. सोनवानी ने की मौत की पुष्टि की है।अपनी मौत के ठीक पहले युसूफ खान ने बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय को एक चिट्ठी लिखी थी जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। चिट्ठी में उन्होंने चंद्रदेव राय से दूसरे बड़े अस्पताल में भर्ती कराने की गुहार लगाई थी। युसूफ ने चिट्ठी में लिखा था कि ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा है उसे बड़े अस्पताल में वे भर्ती करा दें, जिसका खर्च वह स्वयं उठाने के लिए तैयार है।

वीवीआईपी एप्रोच होने के बाद भी यह हाल है- चंद्रदेव राय

उधर इस मामले में चंद्रदेव राय ने कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि युसूफ के लगातार संपर्क में वे थे। उससे बात हो रही थी। यूसुफ की तबियत खराब होने पर उसे बलौदाबाजार के दक्ष हास्पिटल में भर्ती कराया गया। उसके बाद रायपुर के साईं हास्पिटल में उसका एक दिन इलाज हुआ। मैं स्वास्थ्य मंत्री और सीएम के ओएसडी से बात किया कि उसे किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जाए। सभी अस्पतालों में बेड फुल थे, स्वास्थ्य मंत्री के यहां से नारायणा अस्पताल में बात की गई जिसके बाद उसे नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां उसके अनुरुप इलाज नहीं हो रहा है यह कहकर वह वहां से डिस्चार्ज ले लिया और मुझे फोन किया कि रामकृष्ण या कहीं और भर्ती करवा दो। लेकिन कहीं बेड नहीं था। मैं विधायक मित्र विनय जायसवाल को फोन किया, उनके मित्र का हैरिटेज हास्पिटल है वहां फिर भर्ती करवा गया। दो दिन वह वहां था।

                   मौत की खबर सुनते ही अंचल के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई।इनके निधन पर ब्लॉक के पत्रकारों में मुख्यतः रामनिवास जायसवाल,धर्मेंद्र साहू,नीलकांत खटकर,रूपेश श्रीवास्, दरश टंडन,गोपाल साहू, डगेश्वर खटकर,मनीष अग्रवाल,इस्माईल खान ,योगेश शर्मा,योगेश केसरवानी,धनेश यादव,कमलेश पटेल,सहदेव सिदार, राकेश सोनी,देवेंद्र केसरवानी,कान्हा अग्रवाल ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close