गिधौरी(बिलाईगढ़) 04 सितम्बर 2020। अवैध रुप से गांजा का तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिधौरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी गांजा को संबलपुर से महाराष्ट्र लेकर जा रहा थे। इसी बीच मुखबिर से अवैध गांजा की तस्करी की खबर पुलिस को लगी और पुलिस ने घेर बंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इन्दिरा कल्याण एलेसेला के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी बिलाईगढ़ संजय तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित करने पर थाना प्रभारी ओपी त्रिपाठी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश का कड़ाई से पालन करते हुए थाना क्षेत्र में लगातार सघन पेट्रोलिंग करने के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की 02 व्यक्ति स्वराज माज़दा सफेद रंग क्रमांक MH 35 AJ 0677 जिसके सामने केबिन में ओम साई राम लिखा हुआ के अंदर अवैध रूप से गांजा मादक पदार्थ रखकर परिवहन करते भटगांव बिलाईगढ़ की ओर से गिधौरी की ओर जा रहा है।
कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशानुसार पर थाना प्रभारी एवं स्टाफ के ग्राम पूलेनी मोड़ ग्राम घटमडवा मेंन रोड़ के पास घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग का माज़दा आते मिला जिसे रोककर नाम पता पूछने पर *चालक अपना नाम प्रफुल्ल किशोर नंदागौरी पिता किशोर नंदा गौरी उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 1 इंद्रानगर चुटिया गोंदिया थाना गोंदिया तथा परिचालक कृष्णा लीलटे पिता चंदूलाल लीलटे उम्र 19 साल निवासी सावित्री बाई वार्ड कुम्हरी नगर थाना गोंदिया महाराष्ट्र* का रहने वाला बताये, जो संबलपुर से महाराष्ट्र जाना बताएं। वाहन को चेक करने पर वाहन के अंदर *पॉलिथीन में पैक किया हुआ 365 किलो अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखे मिला जुमला क़ीमती 18 लाख 26 हजार* एवं एक माजदा क्रमांक MH 35 AJ 0677 कीमती 12 लाख 50 हजार रुपए को समक्ष गवाह के जप्ती कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(बी) NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।