बाजार लड़ी में सट्टात खेलाते पकड़ाया
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू
कांकेर। कोयलिबेड़ा थानांतर्गत 1 सितंबर को सुबह साढ़े 11 बजें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए बाजार के पास लाड़ी में रूपएं पैसे का दांव लगाकर सट्टात खेल रहें आरोपी शीतलापारा निवासी 20 वर्षीय अविनाश नाग पिता स्व. सुजीत को धर दबोचा। आरोपी के कब्जें से पुलिस ने दो नग पर्ची, एक नग पेन व नगदी 650 रूपएं को जब्त कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Live Cricket
Live Share Market