आपसी विवाद को लेकर पत्नी को खुद को लगाई आग, पति के साथ झुलसे
Global36garh न्यूज संवाददाता कांकेर मौसम साहू कांकेर पति के साथ आपसी विवाद में नाराज हुई पत्नी को मनाने में पड़ोस की मौसी व घर के सभी सदस्य जुटे हुए थे, इसके बाद भी पत्नी ने बड़ो की बात को नजर अंदाज करते हुए बाड़ी तरफ जाकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। आग में जलते ही चिल्लाते हुए घर कि ओर आई, जिसे पति कम्बल ढ़ककर बुझाया व तुरन्त ही अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार कर हायर सेन्टर रिफर किया गया है।
झुलसे पति संजय नगर निवासी 30 वर्षीय योगेश यादव ने बताया कि उनका पत्नी 22 वर्षीय योगिता यादव के साथ विवाद होने के बाद समझाने के लिए आज सुबह पड़ोस की मौसी आई हुई थी, जिसके साथ बड़े भाई, भाभी, पापा ने मिलकर समझाया कि छोटे छोटे बात को लेकर मन में खटास मत रखो पर कुद देर बाद सुबह साढ़ें 10 बजें पत्नी बाड़ी कि ओर गई और अपने ऊपर पूरी तरह मिट्टी तेल डालकर अपने आप को आग लगा ली, आग लगते ही शरीर जलने पर चिल्लाने लगी और दौड़ते हुए घर कि ओर आई, जिसे तुरन्त ही कम्बल से ढ़ककर आग को बुझाएं, इस दौरान मेरा हाथ भी जल गया। पत्नी के झुलसने के बाद घरवालों ने तुरन्त ही संजीवनी 108 को सूचना दिए, सूचना देने पर पहुंची वाहन में बिठाकर तुरन्त ही अस्पताल लाया गया है, जहां पर उपचार किया जा रहा है।
90 प्रतिशत तक झुलसी महिला
जिला अस्पताल के चिकित्सक लोकेश देव ने बताया कि जब महिला को अस्पताल लाया गया तो महिला लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद तुरन्त ही उचित उपचार के लिए हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है, जिनका बेहतर ईलाज अब आगे के अस्पताल में किया जाएगा।
Live Cricket
Live Share Market