बिलासपुर 01 सितंबर 2020। साइबर अपराधों के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान “साइबर मितान अभियान” आज 01 सितम्बर से शुरू होकर 08 सितंबर तक चलेगी। इस अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस जिले के सभी एनजीओ के साथ मिलकर ‘साइबर रक्षक” बनाया गया है । जो सभी लोगो के घरों में जा जाकर साइबर अपराधों के संबंध में लोगो को जागरूकता पैदा करने का कार्य करेगी। जिससे बड़े पैमाने पर मासूम लोगो के साथ होने वाले ठगी को रोका जा सकेगा।
बिलासपुर पुलिस के इस “साइबर मितान अभियान” की हर तरफ चर्चा हो रही है । छत्तीसगढ़ी कलाकारों से लेकर बॉलीवुड कलाकारों तक सभी कलाकारों ने भी इस अभियान की प्रशंसा की है।
आज प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी इस अभियान की प्रशंसा करते हुए अपना शुभकामनाएं बिलासपुर पुलिस को दी है।