एसपी रायगढ़ के हाथों मोबाइल पाकर खुश हुए लोग, पिछले 02 महीनों में सायबर सेल ने रिक्वहर किये ₹13.36 लाख कीमत के 101 नग मोबाइल

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

रायगढ01 सितंबर2020। कोरोना काल में रायगढ़ पुलिस बेसिक व सामुदायिक पुलिसिंग पर एक समान कार्य कर रही है । थानों में दर्ज अपराधों, शिकायतों के निराकरण के साथ ही कोरोना के समय से रायगढ़ पुलिस जरूरतमंदों की मदद में तत्पर रही है ।

 

 

बेसिक पुलिसिंग के क्रम को आगे बढ़ाते हुये सायबर सेल द्वारा गुम मोबाइल के संबंध में प्राप्त हुये शिकायतों पर शीघ्रता से कार्य करते हुये पिछले दो माह में 101 नग विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन को राज्य एवं राज्य के बाहर के जिलों से रिक्वहर किया गया है । बरामद हुये 101 मोबाइल की कीमत ₹13,76,400 के हैं, जिसमें 03 कीमती मोबाईल विवो (NEX) ₹44,900, सेमसंग (A8Plus) ₹30,990, विवो (V19) ₹24,990 भी शामिल है ।

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा थाना/चौकी प्रभारियों को लंबित अपराध, शिकायतों, मर्ग के निकाल करने के निर्देश दिये जाने के साथ ही समय-समय पर निराकरण की समीक्षा की जाती है । इसी क्रम में सायबर सेल में प्राप्त हुये गुम मोबाइलों की शिकायतों पर सायबर सेल की टीम को 02 महीनों का टास्क देकर निर्देशित किये कि अधिक से अधिक गुम मोबाइल रिक्वहर किया जावे, इसके लिये संबंधित थाना/चौकी से भी मदद ले सकते हैं ।

सायबर टीम द्वारा पूर्व से ही ऐसे गुम मोबाइलों को सर्विलेंस में रखा गया था, जिनमें कई ऐसे मोबाइल थे जो लंबे समय से बंद थे, जिनके उपयोग में लाये जाने के बाद ही उनका लोकेशन पता चला। सायबर सेल के सदस्यगण द्वारा 101 मोबाइल रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, अम्बिकापुर, सूरजपुर, महासमुंद, जांजगीर -चाम्पा, बलौदा बाजार, मुंगेली तथा दिगर राज्य ओडिसा के बरगढ़, सम्बलपुर, सुंदरगढ़, बिहार/झारखंड के मुजफरनगर, रांची, पटना, हरियाण के हिसार, महाराष्ट्र के नागपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मध्य प्रदेश के इंदौर, सतना, सीधी से कोरियर के माध्यम से मंगवाये गये । रिक्वहर किये गये । रिक्वहर किये गये मोबाइलों के धारकों को सूचित किया गया है । कोरोना को देखते हुए केवल 36 मोबाइल स्वामी को आफिस बुलाया गया था जिन्हें उनके गुम मोबाइल एसपी श्री संतोष सिंह द्वारा लौटाया गया है । शेष मोबाइल स्वामी सायबर सेल जाकर अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं । पुलिस अधीक्षक के हाथों गुम मोबाइल पाकर कार्यालय से घर जा रहे व्यक्तियों में एक महिला आरक्षक भी थी । इनमें कई लोग मोबाइल मिलने की उम्मीद भी नहीं रखे थे, परंतु साइबर सेल की टीम की मेहनत से गुम मोबाइल को ढूंढ निकाला गया। मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे में एक अलग प्रकार की खुशी देखी जा सकती थी ।

उपरोक्त कार्य में शामिल सायबर की टीम के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह आरक्षक बृजलाल गुर्जर, सुरेन्द्र पोर्ते, प्रशांत पंडा की एसपी व एडिशनल एसपी द्वारा प्रशंसा की गई एवं पुरस्कृत करना बताये हैं ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close