लगातार बारिश से खूंटी घाट के पुल के पास मार्ग टूटा।। पुल की दोनों ओर वाहनों की लगी लंबी कतारें।। लोगों ने विभाग से जल्द ही क्षतिग्रस्त सड़क मरम्मत करने की मांग की।।
बिलासपुर – लगातार बारिश ने खूंटी घाट के पुल के पास मार्ग मार्ग को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।विगत मंगल वार से शुक्रवार देर रात तक हुई बारिश से लोगों का जन जीवन तो अस्त व्यस्त किया ही साथ ही आवागमन भी अवरुद्ध कर दिया।बिलासपुर – मस्तूरी – पामगढ़ – शिवरीनारायण जाने वाला मार्ग के खुटी घाट पुल के पास मार्ग पुल से अलग हो गया है जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है।
सड़क के टूटने से अब बिलासपुर से मुलमुला और मुलमुला से बिलासपुर आना जाना नहीं हो पा रहा है। मार्ग से दो पहिया वाहन भी आ जा नहीं सकता।पुल के दोनों ओर बड़े वाहनों की कई किलो मीटर लंबी कतार लग गई है। इस मार्ग में अब जाम की स्थिति निर्मित हो गई है।क्षेत्र के लोगों और आवागमन करने वालों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से तत्काल क्षतिग्रस्त सड़क को सुधारने की मांग की है।इधर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मार्ग का मुआयना करके चले गए हैं।बताया जा रहा है मार्ग को सुधारने के लिए बड़े बड़े बोल्डर पत्थर की जरूरत होगी।क्षेत्र के लोगों ने इमरजेंसी के लिए रेमंड से अर्जूनी होते हुए हाईवे से आवागमन करने का सुझाव दिया है।
जाम में फंसे वाहन चालकों को समय पर अपने गंतव्य पहुंचने की चिंता सता रही है चूंकि वाहनों में सामान लोड है ऐसे में सामानों को संबंधित तक भी तय समय सीमा में पहुंचाना रहता है।इस संदर्भ में पी डब्लयू डी के एसडीओ खांडे ने बताया की 30 अगस्त को शाम तक केवल छोटी गाड़ियों का आवागमन करने लायक मरम्मत की जा रही है बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए कल 31 अगस्त शाम तक इंतजार करना पड़ेगा।