प्रदेश में लंबित शिक्षकों की भर्ती को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन

विनय झा / तिल्दा नेवरा 29/08/2020 प्रदेश में 14580 पदों पर लंबित शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करवाने एबीवीपी की तिल्दा नेवरा इकाई ने आज नगर में सांकेतिक प्रदर्शन किया .जिसमे प्रदेश में शिक्षकों के 14580 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से लंबित है, जिससे योग्य उम्मीदवारों को नौकरी मिलने में विलंब होने के साथ-साथ कई योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा भी उक्त पदों हेतु समाप्त होने जा रही है . इसे देखते हुए एबीवीपी यानि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ के आह्वान पर अभाविप जिला तिल्दा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा था।

 

शिक्षक -अभ्यर्थियों और विद्यार्थीयों के भविष्य को ध्यान रखते हुए शिक्षक भर्ती 2019 की पदस्थापना सम्बन्धी इस प्रक्रिया को आगे न बढ़ाने पर परिषद ने प्रदेश के सभी विकासखंड में सांकेतिक आंदोलन करने की बात कही थी। इसी विषय को लेकर अभाविप तिल्दा इकाई द्वारा आज नगर के दीनदयाल उपधाय चौक पर प्रदर्शन किया गया . पूर्व निर्धारित योजनानुसार लगभग घंटे भर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि संबंधित भर्ती प्रक्रिया लंबित रहने से न केवल उक्त पदों के योग्य लोगों के साथ अन्याय हो रहा है बल्कि स्कूल खुलते ही प्रदेश के कई स्कूलों में पूर्व से व्याप्त शिक्षकों की कमी यथावत रहने से छात्र-छात्राओं के साथ भी अन्याय होगा . इसी कारण एबीवीपी उक्त पदों की लंबित भर्ती प्रक्रिया को अविलम्ब पूर्ण करने की मांग कर रही है . प्रदर्शनकारियों में
गौरव अग्रवाल ,सर्वेश तिवारी, आदित्य झा ,अमित सिंह चौहान ,गौरव वर्मा ,मोनेश साहू, रवि वर्मा ,लोकेश ,अज़हर शेख पारस वर्मा, पवन शर्मा, आशीष वर्मा ,शेखर निषाद , खूबचंद साहू , अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close