विधानसभा में बिलासपुर की सीवरेज परियोजना का मुद्दा उठा,विधायक शैलेश पांडेय ने दागे सवाल
बिलासपुर 27 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ विधान सभा में एक बार फिर उठा सीवरेज का मुद्दा। बिलासपुर विधानसभा के विधायक शैलेश पांडेय ने इस मुद्दे को उठाते हुए सवाल किया कि पिछले 12 वर्षो से चल रही सीवरेज परियोजना का आखिर अंत कब होगा। विधायक पांडेय ने कहा कि बीजेपी की सरकार की सीवरेज परियोजना ने बिलासपुर शहर को बरबाद कर दिया है।
उन्होंने मंत्रीयो व अफसरों पर गुस्सा उतरते हुए कहा कि इस परियोजना में जमकर भ्रष्टाचार हुआ। आम जनता के पैसों का जमकर लूट हुई है। इस परियोजना से जुड़े सभी जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारो पर कार्रवाई किया जाना चाहिए। विधायक शैलेष पांडेय यंही नही रुके उन्होंने आगे कहा कि 2008 से शुरू हुई सीवरेज परियोजना का बजट हर साल बढ़ता गया लेकिन इस परियोजना का लाभ आज तक शहर के लोगो को नही मिल सका । 02 साल की यह परियोजना आज 12 साल में भी पूरी नही हुई है। परियोजना की 12 साल बाद टेस्टिंग करवाई गई जिसमें 253 किलोमीटर में से सिर्फ 1 किलो मीटर ही की हुई हैं। इस परियोजना का संचालन जिम्मेदार लोगों द्वारा ठीक से नही की गई।
विधायक के इस सवाल का जवाब देते हुए मंत्री जी ने सदन में कहा कि सच है कि बीजेपी शासन काल में सीवरेज में बहुत अनियमिताएं हुई है। जिसे कांग्रेस सरकार आने के बाद से इस पर कई प्रकार से सुधार किया जा रहा है। वर्तमान में पूरी परियोजना पर शासन अपनी निगरानी बनाये हुए है। उक्त परियोजना में दोषी अधिकारियों व ठेकेदारो पर शासन कठोर कार्रवाई करेगी ।
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने इसके अलावा पूरक सवाल भी दागा। जिसमे उन्होंने ने पूछा कि सीवरेज परियोजना 2 वर्षो की थी जो आज 12 वर्ष हो गई। इस योजना को पूरा करने 6 बार समय सीमा बढ़ाया गया। 293 करोड़ की यह परियोजना बढ़कर आज 423 करोड़ की हो गई है। इन 12 बर्षो में सिर्फ 1 बार 1 किलोमीटर की ही टेस्टिंग की गई। क्या योजना में टेस्टिंग का जिक्र था या नही। इस सवाल के ध्यानाकर्षण के दौरान विपक्ष पक्ष का जमकर शोर शराबा शुरू हो गया।
Live Cricket
Live Share Market