ग्राम छिंदभोग के एनीकेट में डूब रहे दो लोगों की दो महिलाओं ने बचाई जान जिन्हें थाना पथरिया में पुलिस विभाग द्वारा किया गया सम्मानित.
मुगेली 27 अगस्त 2020।दिनांक 18.08.2020 को ग्राम छिंदभोग महामाया एनीकेट टेसुवा नाला के पानी में डूब रहे गांव के 1. अनिल वर्मा पिता रामनारायण वर्मा उम्र 22 वर्ष 2. रामेश्वर लोहर पिता दुखीराम लोहर उम्र 30 वर्ष सकिनान छिंदभोग के लोगों को देखकर गांव की महिला 1.पूर्णिमा निषाद पति कुमारु निषाद उम्र 30 वर्ष 2. पंचबती निषाद पति शंकर निषाद उम्र 35 वर्ष सकिनान छिंदभोग पथरिया जो वहां पर नहाने गयी थी अपना साड़ी फेंककर जान बचाई। इनके वीरता एवं साहस को देखते हुए प्रोत्साहन स्वरूप माननीय श्री अरविंद कुजुर (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक मुंगेली, के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 26.08.2020 को थाना पथरिया में सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) मुंगेली के द्वारा उक्त दोनों महिलाओं को श्रीफल, साल, साड़ी, मीठा देकर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष पथरिया प्रतिनिधि श्री रिक्कू सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत छिंदभोग का सरपंच बिंदा राम साहू, पंचगण, परिजन एवं थाना पथरिया के थाना प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा, सउनि.राजेन्द्र सिंह ठाकुर, बी.पी.बर्मन, प्र.आरक्षक विपिन कुजुर, चंद्रकुमार ध्रुव एवं आरक्षक राहूल यादव, भेलेश्वर जायसवाल, रविप्रकाश चन्द्र डाहिरे, पुनानंद ध्रुव, एवं महिला आरक्षक कुमारी उमेश तेता उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market