बाढ़-आपदा नियंत्रण व राहत कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक ने दिये निर्देश, सभी थानों में गोता खोर के साथ तैराक आरक्षक, प्रधान आरक्षक मदद के लिये रहेंगे तैयार
रायगढ़27 अगस्त2020।कोरोना संक्रमण के बीच बारिश में बाढ़-आपदा जैसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन व जिला पुलिस पूरी तैयारी में है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कोरोना व बाढ़ से निपटने के लिये जिला प्रशासन की मदद में तत्पर रहने निर्देशित किया गया है ।
थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र में जलभराव वाले इलाकों और बस्तियों पर विशेष ध्यान देने को कहा है, जिससे किसी भी विपरीत परिस्थिति में लोगों को तत्काल मदद पहुंचायी जा सके, इसके लिये उन्हों ने प्रत्येक घंटे पुलिस कन्ट्रोल रूम को स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया गया है ।
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के बाद सभी थाना/चौकी प्रभारी पहले ही अपने-अपने क्षेत्र में जलभराव वाले क्षेत्रों एवं बस्तियों में जाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यवस्था बनाने में जुटे है । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ स्वयं शहर में जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किये । वे चक्रधरनगर के पंजरी प्लांट तथा जूटमिल के निचली बस्तियों एवं डूबान क्षेत्र जाकर चेक किये । उनके साथ शहर के तीनों टी.आई. थे जिन्हें जान माल की सुरक्षा को लेकर मौके पर आवश्यक निर्देश दिया गया ।
साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन, थाना/चौकियों में पदस्थ तैराक आरक्षक, प्रधान आरक्षकों को लाइफ जैकेट व जरूरी उपकरणों-सामानों के साथ तैयार रहने को कहा है ताकि तत्काल प्रभावितों को मदद पहुचाने के इंतजाम किये जा सके । उन्होंने थाना प्रभारियों को उनके क्षेत्र के महत्वपूर्ण पुल-पुलियाओं के ऊपर से पानी का बहाव होने पर पुल में आवाजाही रोकने स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिये है जिससे अवांछनीय हादसों को रोका जा सके ।
आज सुबह से हो रही बारिश से केलो नदी का जल स्तर बढ़ गया है, थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम सोडेकेला में तालाब का मेड़ टुटने से तालाब का पानी बस्ती के घरों में जा घुसा, घरों में 3 फीट पानी भरने के बाद भी महिलाएं वहां से जाने को तैयार नहीं थी । एडिशनल एसपी श्री अभिषेक वर्मा को मोबाईल से सूचना मिलने पर पुसौर थाना को गांव के लोगों को आवश्यक समझाइश देने निर्देशित किये । थाना पुसौर से सउनि इगेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक उमाशंकर नायक, नरेन्द्र सिदार ग्राम सोडेकेला पहुंचे और महिलाओं को सुरक्षित स्थानों पर जाने की समझाइश दिये, इसी दरम्यान गांव के शर्मा परिवार का 14 वर्षीय दिव्यांग बालक को उसी अवस्था में घरवाले छोड़ आये थे जिसे पुसौर स्टाफ द्वारा घर में घुसे 3 फीट पानी से सुरक्षित बाहर निकाला गया है ।
इसी प्रकार शहर के मध्य केलो पुल के नीचे कलेक्ट्रेट जाने वाला मार्ग पूर्व की भांति जलमग्न हो गया था । जिसे देखते हुए उस ओर जाने से रोकने स्टापर लगाया गया है किन्तु कुछ लोग खतरों के बीच भी कुछ लोग रास्ता पार करने से गुरेज नहीं करते जिसे देखते हुए थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक विवेक पाटले अपने स्टाफ के साथ सुबह वहां फसी चार पहिया वाहनों को धक्का देकर बाहर निकाले तथा स्टाफ की तैनाती भी किये है ।
जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला एवं स्टाफ बारिश में भीगते हुए रॉयल ग्रीन कॉलोनी में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने में मदद किये । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एस.एन. सिंह एवं स्टाफ द्वारा क्षेत्र के बस्तियों में कच्चें मकानों में रह रहे लोगों को उस क्षेत्र के सामुदायिक, स्कूल भवनों में रूकने की व्यवस्था कराया जा रहा है । इसी प्रकार सभी थाना क्षेत्र में बाढ़ आपदा पर निगाह रखे जाने के साथ दुर्घटनाओं से बचाव के लिये लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।
Live Cricket
Live Share Market