कसडोल 26 अगस्त 2020। आज सबेरे 10 बजे ग्राम डोंगरीडीह लवन के पास एक कार ने ओवर टेक करते हुये बाइक सवार बैंक कर्मीयों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे कटगी ब्रांच के नवीन पासवान और टुण्ड्रा ब्रांच के राकेश राय गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सरकारी सामुदायिक हॉस्पिटल कसडोल लाया गए था। परन्तु हालत गम्भीर होने के कारण दोनों बैंक कर्मी नवीन पासवान और राकेश राय को रायपुर रिफर कर दिया गया।
जिसमें से बाइक चला रहे युवा बैंक कैशियर नवीन पासवान ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया और राकेश राय की हालत अभी बहुत नाजुक बनी हुई है जिसे रायपुर में भर्ती कराय गया है।
इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कसडोल के ब्रांच मैनेजर सुदीप कुमार सिन्हा और कैशियर सौरभ बघेल तत्काल स्थानीय हॉस्पिटल पहुचे थे।
जंहा से घायल कर्मीयों की गम्भीर हालात देखते हुए तत्काल 108 गाड़ी में रायपुर लेकर रवाना हुए ।परन्तु एक बैंक कर्मी को गंभीर चोट लगने से खून बहता रहा जिसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना से पूरे अंचल के ग्रामीण बैंकों में शोक की लहर है।शायद स्थानीय हॉस्पिटल में ब्लड बैंक होता तो शायद इनको बचाया जा सकता था।