गिधौरी से नगर टुण्डरा मार्ग बहुत ही जर्जर।। बडे बडे गड्ढे पोखर में तबदील ।। कई गांवो के राहगीर गुजरते हैं इस मार्ग से ।।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

बलौदाबाजार – जिले के नगर पंचायत टुण्डरा से अनेकों गांव का सम्पर्क जुडा हुआ है। गिधौरी से टुण्डरा मार्ग की सडक की हालत बहुत जर्जर और दयनीय है जगह जगह बडे बडे गड्ढे होकर पोखर में तब्दील हो गया है जिसे आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड रही है ।

 

गिधौरी से टुण्डरा मार्ग 4 किलोमीटर दुरी पर है और टुण्डरा से नरधा,बरेली ,सुकली,नवरंगपुर,खपराडीह, भोथीडीह ,आदि गांव के लोग आना जाना इसी मार्ग से करते है परंतु आज तक इस पर मात्र खाना पुर्ति के लिये मिट्टी डाल दी जाती है जिससे बरसात में लोग कीचड़ से और अन्य मौसम में धूल के गुब्बारों से परेशान होते हैं जिसका सुध लेने वाला कोई नहीं है।

 

सडक की हालत से पता चलता है की कभी भी बडा हादसा होने का अंदेशा लगा रहता है। गिधौरी से 2 किलोमीटर दुरी पर टुण्डरा रोड पर पुलिस थाना है जहां भी आना जाना लोगों का लगा रहताहै।टुण्डरा रोड पर जयस्तम्भ चौक ,शत्रुहन घर के पास ,नहर के पास ,बांधा तालाब, टुण्डरा रोड जगह जगह पर , गांधी चौक टुण्डरा ,पीलीपी चौक ,आदि बहुत ही जगह पर किचडमय और गंदगी पटा पड़ा है और टुण्डरा नगर के मोहल्ले पर गड्ढे पर पानी भरा हुआ है ।

 

टुण्डरा नगर बडी आबादी वाले गांव है मुलसुविधाओं के अभाव से लोगों को वंचित होना पड रहा हैं।सडक की दुर्दशा से नगर में जगह जगह गंदगी से सराबोर है वही चंडी चौक पर घुटनो भर तक पानी भरा हुआ है आने जाने लोगों को बहुत परेशानी हो रही है ।
गिधौरी से टुण्डरा पहुंच मार्ग बहुत ही जर्जर और सडक उखड़ कर बडे बडे गड्ढे हो गया है।जिसे कोई भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है और नगर पंचायत में गिधौरी से टुण्डरा सडक निर्माण कार्य तथा टुण्डरा में अस्पताल खोलने की मांग और टुण्डरा के हर वार्ड मे सुलभ शौचालय की व्यवस्था और कालेज की मांग की गई है साथ ही साथ नगर के सडक़ पाईपलाईन के खोदे गए गड्ढे भी बराबर नही किया गया है। महेश यादव ने कहां की नगर पंचायत टुण्डरा मे जगह जगस पर किचड एवं गंदगी है और बरसात के समय में जगह जगह पानी भर रहा है साफ सफाई की ठीक से व्सवस्था होनी चाहिये । टुण्डरा नगर में कांग्रेस और भाजपा का अध्यक्ष भी बन गए हैं लेकिन सुविधा का अभाव आज भी है। नगर पंचायत बनने के बाद भी लोग मूल भूत सुविधाओं से वंचित हैं।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close