बिलासपुर 26 अगस्त2020।सीपत थाना प्रभारी कोरोना पोसेटिव आने के बाद पूरे थाने को कॉन्टेन्ट जॉन घोषित कर सील कर दिया गया है। तथा संपर्क में आने वाले सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कोरन्टीन में रहने को भेज दिया गया है।
सीपत थाना की सम्पूर्ण कार्यवाही आगामी आदेश तक मस्तुरी थाना से संचालित होगी । उक्त आदेश पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया ।