बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार तहसील कसडोल के अंतर्गत पुराने राजस्व निरीक्षक मण्डल गिधौरी में कुल 125 ग्राम आता था जिसमे से 77 राजस्व ग्राम एवं 48 वनग्राम है जिसके कारण से क्षेत्र के लोगों ने गिधौरी को उप तहसील बनाने की मांग की है। वर्तमान में रा.नि.म. गिधौरी को नवीन हदबंदी पुनर्गठन के तहत कुल 5 भागो में विभाजित कर दिया गया है जिसके अनुसार नवीन सृजित राजस्व निरक्षक मण्डल का मुख्यालय एवं आने वाले कुल ग्राम निम्नानुसार है-
—————————————
क्र. मुख्यालय कुल ग्राम
1 – गिधौरी 17
2 – गिरौद 17
3 – सोनाखान 33
4 – चांदन 20
5 – बया 38
राजस्व मंडल में इतने गांव होने के बाद भी आज पर्यंत तक उप तहसील का दर्जा नही दिया इसके पहले पुर्व मे मुख्यमंत्री जिला कलेक्टर को आवेदन देकर उपतहसील की मांग की जा चुकी है गिधौरी क्षेत्र ग्राम के सरपंचों ने हस्ताक्षर कर भी मांग कर चुके हैं। उप तहसील मांग करने वालों में मुुख्यतः श्रीमती दुखीन बाई वर्मा जनपद सदस्य ,रामगोपाल साहु जनपद सदस्य ,श्रीमती लक्ष्मीन बाई जनपद सदस्य, गिधौरी सरपंच श्रीमती कुमारी बाई ध्रुव, घटमडवा सरपंच श्रीमती सुनीता बाई चौहान, हसुवा सरपंच श्रीमती रामेशवरी साहु ,खपराडीह सरपंच श्रीमती शोभा यादव ,खपरीडीह सरपंच श्रीमती बिंदु चौहान ,खैरा सरपंच श्रीमती उषासाहु ,कोटियाडीह सरपंच श्रीमती संतोषी, बरपाली सरपंच श्रीमती उत्तरा बाई साहु,कुम्हारी पंचायत सरपंच श्रीमती विजेता पटेल उपसरपंच लक्षमीनारायण पटेल इत्यादि ने गिधौरी को उपतहसील बनाये जाने की सहमति जताई है। जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग मंत्री डाँ शिवकुमार डहरिया ,राजस्व मंत्री , जिला प्रभारी बलौदाबाजार टीएस बाबा,बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय सभी से गिधौरी को उपतहसील बनाये जाने का आवेदन दिया गया था जिसमे डाँ शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन ,विकास एवं श्रम विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नोटशीट जावक क्र. 1568 दिनांक 07/08/2020 को मंत्री जी ने तत्काल ग्राम पंचायत गिधौरी को उप तहसील का दर्जा प्रदान करने का माननीय मंत्रीजी राजस्व विभाग छत्तीसगढ़ शासन को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है गिधौरी व आसपास के ग्राम पंचायत के पदाधिकारी गण इस ओर भाग दौड़ करने में लगे हुए हैं। लोगों की समस्याओ को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने गिधौरी को उपतहसील तथा आर आई को हमेशा अपने कार्यस्थल में उपस्थित होने मांग की गई हैं।गिधौरी सर्किल के लोगों को उक्त वजह से काफी परेशानी झेलनी पडती है साथ ही साथ गिधौरी आर आई कार्यालय भगवान भरोसे चलता है।कसडोल में बैठकर आर आई अपना वहीं से काम निपटा रहे हैं।लोगों का कहना है कि गिधौरी राजस्व मंडल है तो नायब तहसीलदार गिधौरी में रहना चाहिए। गिधौरी को उपतहसील बनाने की मांग अंचल वासीयों ने शासन प्रशासन से की है।