बिलासपुर 26 अगस्त 2020। बहतराई के एक 21 वर्षीय युवक ने कल मध्यरात्रि अरपा पुल से नदी में छलांग लगा ली। जिसकी बॉडी आज पुलिस को मिली।
खमतराई निवासी 21 वर्षीय युवक दीपक साहू 24 अगस्त रात 12 बजे अचानक अरपा पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी खोजबीन पुलिस व एमडीआरएफ की टीम लगातार कर रही थी जिसकी बॉडी आज सुबह बरखदान देवरीखुर्द डेम के पास मिला है।