बिलासपुर पुलिस ने 1000 साइबर लीडरों व साइबर रक्षकों को ,”साइबर मितान जागरूकता अभियान” का दिया प्रशिक्षण
Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर
बिलासपुर 25 अगस्त 2020। आज पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अति0 पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा व उप0पुलिस अधीक्षक (यातायात) सत्येन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में *साइबर मितान जागरूकता अभियान* का प्रशिक्षण अलग अलग स्थानों में आयोजित किया गया।
जिसमे प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर द्वारा थाना रतनपुर में, प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर द्वारा थाना बिल्हा में, निरीक्षक परिवेश तिवारी द्वारा थाना सिविल लाइन, सिटी कोतवाली, तारबाहर, तोरवा में, निरीक्षक सनीप रात्रे द्वारा थाना सरकंडा में, निरीक्षक शीतल सिदार द्वारा थाना कोनी में, उप निरीक्षक शांत कुमार साहू द्वारा थाना सिरगिट्टी व हिर्री में ,उप निरीक्षक फैजुल होदा शाह द्वारा थाना मस्तुरी ,सीपत व मल्हार में साइबर लीडरों एवं साइबर रक्षकों को *साइबर मितान जागरूकता अभियान* के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
आज के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी थानों के अधिकारी/कर्मचारी एनजीओ एवं समाज सेवी संस्थान,साइबर लीडर व साइबर रक्षक लगभग 1000 की संख्याओं में उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण नियमित रूप से जारी रहेगा।
Live Cricket
Live Share Market