बिलासपुर 25 अगस्त 2020। सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत उसलापुर के गुप्ता कॉलोनी में रहने वाली महिला पंचायत सचिव की संदिग्ध परिस्थितियों में उसी की मकान में लाश मिली है। मृतिका चंदना डड़सेना मुंगेली जिले के चुंचुनिया, सरगांव पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत थी।
रविवार की शाम चंदना डड़सेना अपने उसलापुर निवास में अकेली थी। बेटी तनु डड़सेना अपने दोस्तों के साथ कोटा घूमने गयी हुई थी। जंहा से वह मां को बार बार कॉल कर रही थी। फ़ोन नही उठाने पर उसने पड़ोस में रहने वाले अपने पारिवारिक मित्र को घर जाकर देखने को कहा। वे जब घर जाकर देखा तो चंदना डड़सेना अपने बेडरूम में अचेत अवस्था मे पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना तत्काल सकरी पुलिस को दी गयी। सकरी पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके का मुआयना कर जांच में जुटे है।
प्रथम दृष्टया में घटना हत्या का जान पड़ रहा है । पुलिस की प्रारंभिक जांच में उनके दो करीबियों पर शक की सुई घूम रही है। पुलिस की पूछताछ अभी जारी है।