बिलासपुर 18 दिसंबर 2020।पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अति पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार अवैध नशा का व्यापार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन मेँ तोरवा पुलिस लगातार इसके लिए प्रयास कर रही हैं।
उसी कड़ी मेँ आज अवैध गांजा बेचने के आरोप मेँ जानकी पाल पति स्व. हिम्मत पाल उम्र 60 साल लालखदान निवासी के पास से 1 किलो 400 ग्राम मात्रा गांजा को अवैध रूप से बिक्री करते पाया गया। उसके विरुद्ध 20 बी NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
तोरवा पुलिस द्वारा पिछले 15 दिनो मेँ 2 कार्यवाही NDPS act के तहत तथा 6 कार्यवाही आबकारी एक्ट के तहत किया गया हैं। 11 ऐसे लोगो पर पृथक से प्रतिबँधात्मक कार्यवाही भी किया गया हैं।
बिलासपुर पुलिस द्वारा प्रयास किया जा रहा हैं कि अवैध नशा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करके ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सार्थक नियंत्रण सम्भव हो सके।
उक्त कार्यवाही मेँ थाना प्रभारी निरीक्षक परिवेश तिवारी के अलावा उ नि जगदीश ठाकुर, उ नि हृदय पटेल,महिला प्र.आर. संगीता नेताम, पेट्रोलिंग आर. व अन्य सभी तोरवा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।