युवक मध्यरात्रि अरपा पुल से नदी में लगाई छलांग , सरकंडा पुलिस व एमडीआरएफ की टीम की खोजबीन जारी

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 25 अगस्त 2020। बहतराई के एक 21 वर्षीय युवक ने मध्यरात्रि अरपा पुल से नदी में छलांग लगा ली। सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस व एमडीआरएफ की टीम की खोजबीन जारी।

 

 

खमतराई निवासी 21 वर्षीय युवक दीपक साहू कल रात 12 बजे अचानक अरपा पुल से नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसे छलांग लगते कुछ लोगो ने देखा और पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना दी। जिस पर तत्काल सरकंडा पुलिस ने मौके में आकर खोजबीन किया साथ ही एमडीआरएफ कि टीम को भी सूचना देकर बुलाया गया। खोजबीन अभी तक जारी है किंतु दीपक का कुछ पता नही चल पा रहा है।

उक्त घटना के संबंध में जब हम सरकंडा थाना प्रभारी शानिप रात्रे से बात की तो उन्होंने जानकारी देते हुए बता की पुलिस द्वारा जब दीपक के घर वालो से बात की गई तो बताया गया है कि माँ तीजा मनाने नेहरू नगर अपने मायका गई हुई है । पिता के साथ अकसर दीपक का झगड़ा होते रहता था। दीपक शराब पीने का आदि भी है। किंतु घटना की रात घर मे कोई लड़ाई या झगडा होने की बात घरवाले नही कह रहे है। घटना के पहले दीपक ने अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी। कहा था कि मैं जा रहा हु अब कभी नही आऊँगा मेरी गलतियों को माफ करना।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close