बलौदाबाजार – 24/08/2020 विधानसभा बिलाईगढ़ के अन्तर्गत सरसींवा में बहुजन समाज पार्टी के द्वारा पिछड़ा वर्ग चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। तय समय सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ महापुरुषों की छायाचित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यर्पण कर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दाऊराम रत्नाकर प्रभारी छत्तीसगढ़ बसपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश मे पिछड़े वर्ग की आबादी 100 में आधा से भी ज्यादा है पुरन्तु इस देश की धन, धरती ,शिक्षा ,सम्पत्ति नौकरी, ब्यापार और राजनीति में उनका स्थान नही के बराबर है ।
बाबा साहब अम्बेडकर ने इन वर्गों को आर्टिकल 340 के तहत जनसंख्या के अनुपात पर भागीदारी देने की बात कही थी। परन्तु,60 वर्षों तक पहले कांग्रेस ने अब भाजपा ने पिछड़े वर्गों को ठगने का काम किया, 27 % आरक्षण पर भुपेश सरकार पिछड़े वर्ग से छलावा कर रही है बिना कोई तैयारी के पहले तो आरक्षण देने की घोषणा करता है और फिर बाद में अपने ही पार्टी के लोगों से न्यायालय के माध्यम से स्टे लगवाता है।
यह छलावा नहीं तो और क्या है……? भाजपा भी उन्हें धर्म / मंदिर के जन जाल मे फंसा कर उनको अधिकारों से भटका रही है। यह दोनों पार्टी और उनके नेता पिछड़ो को ठगने का काम कर रहे हैं , बसपा की सरकार बानाओ हम आप को संविधान की मंशा के अनुरुप शासन सत्ता , नौकरी चाकरी और ब्यापार में भागीदारी देंगें।
विशेष अतिथि श्री दुजराम बौद्ध प्रभारी छत्तीसगढ़ बसपा ने कहा कि, देश मे पिछड़े वर्गों के साथ -साथ पदेश में सभी वर्गों में बेरोजगारी की समस्या काफी हद तक बढ़ी है जिससे इस छत्तीसगढ़ के अमीर धरती के लोग ज्यादातर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं , यहां के गरीब मजदूर काम की तलाश में दूसरे प्रदेशों में पालायन के लिए मजबूर हैं ।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन महासचिव बसपा श्याम टंडन महासचिव ने किया , श्री डेरहा डहरिया जिलाध्यक्ष, प्रहलाद साहू जिला उपाध्यक्ष, जीवराज रात्रे जिला महसचिव, मदनलाल पटेल विधानसभा अध्यक्ष बिलाईगढ़,रामेश्वर खटकर,दयाराम खुराना,भागीरथी खटकर,अधिवक्ता डगेश्वर खटकर सहित सैकड़ों की संख्या में बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।