मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विधायक शैलेष पांडेय ने मुख्यमंत्री निवास में भेट कर जन्मदिन की बधाई दी
बिलासपुर 23 अगस्त 2020। प्रदेश के यशस्वी, ऊर्जावान व लोक प्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का आज जन्मदिन था। जिस पर शहर विधायक शैलेश पांडेय ने उन्हें रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में जाकर मुलाकात की और उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां व शुभकामनाएं अपने व अपने शहर वासियों की ओर से दी है।
साथ ही शहर वासियों की ओर से अरपा नदी के लिए दोनों बैराज शिव घाट और पचरी घाट के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 99 करोड़ रुपये देने के लिए, स्मार्ट सिटी की रोड और नाले के लिए , बिलासपुर का विकास में प्राथमिकता देने के लिए भी बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। साथ ही अब जल्द ही शहर को पहला फोर लेन ब्रिज जो विधानसभा से पारित हो चुका है ,जल्द ही मिलेगा उसकी भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री निवास में जन्मदिन की बधाई व शुभकामना के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ,गिरीश देवांगन एवं वरिष्ठ पत्रकार शिव दुबे भी उपस्थित रहे । जिनसे भी मुलाकात व वर्तालाभ हुई।
साथ ही हमारे बिलासपुर के किसान कांग्रेस नेता विनय शुक्ला व कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला भी साथ मे उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market