बिलासपुर 20 अगस्त 2020।भारत रत्न स्व राजीव गांधी की आज जयंती पर प्रदेश के 22 जिलों मे कांग्रेस भवन निर्माण की शिलान्यास कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी के द्वारा की गई । साथ ही शिलान्यास कर प्रदेश की जनता को नये कांग्रेस भवन की सौगात दिया गया है।
इस अवसर पर शहर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में बिलासपुर का तेजी से विकास हो रहा है। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को बहुत परेशानी हो रही है। जो नये कांग्रेस भवन के शिलान्यास का विरोध कर रहे है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने पौने दो सालों के कार्यकाल में ही करोड़ों रुपए के दो बैराज स्वीकृत के अलावा सिक्स लेन सड़क निर्माण की सौगात इस शहर को दी है । इसके अलावा प्रदेश के किसानों ,मजदूरों के लिए अनेक योजनाओं को कार्यरूप दिया है। जिससे प्रदेश के मजूदर किसानों का जीवन स्तर और भी बेहतर हो रहा है । जिससे बीजेपी को तकलीफ ही रही हैं क्योंकि अब जनता उसे नकारते जा रही है । हाल ही के सारे चुनावो में जनता उसे नकार चुकी है। जिससे वे बौखला रहे है। और ये उनकी बौखलाहट दिखाई भी दे रही है।
आज प्रदेश में एक साथ 22 जिलों में कांग्रेस भवन कार्यालय निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया। तथा 6 जिलों की भवनो का जीर्णोद्धार की जाएगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ,प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शिलान्यास कार्यक्रम के बाद प्रदेश के किसानों को करोड़ों रुपयों का तोहफा दिया है। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री ,मंत्री और कार्यकर्ताओं ने सद्भावना दिवस के अवसर पर जनता के बीच सद्भावना बनाये रखने का संकल्प भी लिया ।