बलौदा बाजार – कसडोल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मटिया के आश्रित ग्राम तेंदूभाटा में 17अगस्त को रात्रि करीबन 11 बजे प्रातः 4 बजे के आसपास अज्ञात चोरो द्वारा अमरीका बाई साहु पति स्वःधनेशवर साहु के घर की खिडक़ी तोडकर घर प्रवेश कर अलमारी में रखे सोना,चांदी के जेवरा त सहित नगद 15000 रुपये चोरी करके ले गए।
चोरी हुई समानों में लच्छा,पैरी, पायल,चुडी,नगद15000 एवं दो मोबाइल ,और बाईक की चाबी जिसमे समान सहित करीब 92 हजार रुपये की चोरी हुई है।
सुबह 18 अगस्त मंगलवार को प्रार्थी महिला अमरीका बाई साहु द्वारा सुबह गिरौदपुरी पुलिस चौकी में पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है । गिरौदपुरी पुलिस ने अपराध क्र. 185/20धारा457,380,भादवि के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।