बीजापुर 20 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के बीजापुर जिले का तारलागुड़ा इलाका में इस समय अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है।
ये पूरा इलाका भारी बारिश में जलमग्न हो गया है। यहां बाढ़ में नदी नाले सभी पानी से लबा लब हो चला है। लोगो के खेतो में भी पानी लबालब भर गया है। जिससे पानी के साथ छोटी-बड़ी मछलियां खेतों में आ गई है । ग्रामीण इन मछलियां पकड़ कर बैलगाड़ी में घर ले जा रहे हैं ।