भीम रेजिमेंट की जिला स्तरीय बैठक व् गुरु बालक दास जयंती कार्यक्रम सम्पन,हर ब्लॉक में 20- 20 कार्यकर्ता बाबा साहब के संघर्षों को घर घर जाकर पहुंचाएंगे।।
बलौदाबाजार – दिनांक 18 अगस्त को को भीम रेजिमेंट के तत्वाधान में जिला स्तरीय बैठक व् गुरु बालक दास जयंती हुई।जिसमे भीम रेजिमेंट के जिलाध्यक्ष किशोर नवरंगे ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी व् विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी नेहा बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष युगल किशोर साहू, प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी , प्रदेश कोषाध्यक्ष संजू घृतलहरे, प्रदेश कार्यकारिणी महामंत्रि रितेश चेलक , प्रदेश कार्यकारिणी महासचिव दिनेश चतुर्वेदी , जिलाध्यक्ष किशोर नवरंगे, जिलाध्यक्ष कार्यकारिणी जय नवरंगे, जिला प्रभारी स्वरूप घृतलहरे ,जिला उपाध्यक्ष कार्यकारिणी टेकसिंह जांगड़े, धर्मेन्द खूंटे, नरेंद्र घृतलहरे, शिवकुमार खुटे, वेदप्रकाश बघेल, आदर्श नवरंगे, ढलेंद्र यादव, श्रीकांत ध्रुव ,संदीप घृतलहरे, हेमंत बघेल, पृथ्वीराज सोनवानी, कार्तिक जांगड़े, भोला निराला, मिथलेश बंजारे, जयवीर रात्रे, राजेश कुर्रे, नेतराम अंचल, रामकुमार बारले, ज्ञानेश कुर्रे, सुभाष गायकवाड़, अमरदास महिलांगे, राजू दिवाकर ,युगेन्द्र बंजारे, रामकुमार खूँटे, दिलेराम घृतलहरे ,अमन चेलक, यशवंत डहरिया, अमन कुमार लहरे, नितीश कुर्रे, कमलेश कुर्रे, हमित कुमार चेलक, ओमप्रकाश मिरी, राजू कोशले, शिवनंदन बंजारे, संदीप घृतलहरे ,राजशाह बंजारे, परमानन्द जांगड़े, उमेश कुमार, लेखराम यादव, अजय पात्रे, गिरिवर टोंडे, प्रकाश चंद ,वेदप्रकाश लहरे, मनीष गायकवाड़, राजेश कुर्रे ,पुष्पेन्द्र जांगड़े ,अनिल कुमार कौशिक सहित भारी संख्या में भीम रेजिमेंट के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
बैठक में निम्न बिंदु पर चर्चा हुई।।
1)औरा बाँधा मुक्ति मिशन पर चर्चा परिचर्चा हुई जिसमे करीबन 1 लाख की भीड़ में आंदोलन सम्पन करने की बात कही प्रदेशाध्यक्ष ने ।
2)बलौदाबाजार जिले की सभी ब्लॉक एवम् सभी गांव में 20 कार्यकर्त्ता एवम् बाबा साहब के संघर्षो को घर घर तक पहुँचाने का संकल्प व् रणनीति तैयार किया गया इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष किशोर नवरंगे ने दी।
3)सभी ब्लॉक और सभी गांव में वाल पेंटिंग का योजना तैयार किया गया ।
4) जितने भी पीड़ित शोषित है चाहे वो कोई भी समाज का हो उसे अंतिम दम तक न्याय दिलाने पर चर्चा हुई चाहे आंदोलन क्यों न करना पड़े।