रायपुर 20 अगस्त 2020।आज राजीव गांधी की जयंती पर किसानों को सौगात मिली। किसान न्याय योजना व तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस की दूसर क़िस्त दी गई। साथ ही गोबर विक्रेताओं की राशि की भुकतान किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज भारत रत्न स्व राजीव गांधी जी के जयंती के अवसर पर किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 1500 करोड़ रुपयों की बोनस राशि की दूसरी क़िस्त की भुकतान की गई। उक्त राशि किसानों के एकाउंट में सीधे ट्रांसफर किया गया। तथा तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232 करोड़ का बोनस राशि की भी भुकतान किया गया है। साथ ही 4 करोड़ 50 लाख रुपये गोबर विक्रेताओं को भुकतान दिया गया।
इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी सरकार जो 15 सालों में नही की हमने पौने दो साल के कार्यकाल में कर दिखाया। 5700 करोड़ का बोनस हमने 19 लाख किसानों को दिये थे । आज 1500 करोड़ फिर से दे रहे है। इससे 19 लाख किसानों को लाभ मिलेगा। इस लॉक डाउन में हमने 26 लाख किसानों व मजदूरों को मनरेगा में काम देकर लाभ पहुचाया है। हमने राजधानी के राजीव भवन का निर्माण कार्यकर्ताओ व जन सहयोग से निर्मित किया। और वही से चुनाव लड़कर सरकार बनाई। जिससे प्रेरणा लेकर आज हम प्रदेश के 22 जिलों में राजीव भवन का शिलान्यास करने जा रहे है । साथ ही 6 जिलों के भवनों का जीवर्णोधार किया जा रहा है। ये सभी भवन 2021 तक निर्मित हो जायेगा । आने वाले 2023 -2024 का चुनाव हम अपने नये भवन से लड़ेंगे।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 6 वर्षी में नरेंद्र मोदी ने असंगठित वर्गों की अर्थ व्यवस्था में आक्रमण करने का काम किया है। चाहे नोट बंदी हो या जीएसटी हो। संगठित लोगो का कर्ज माफ किया है। 90 प्रतिशत असंगठित लोग काम करते है। ये देश आने वाले समय मे इन्हें रोजगार नही दे पायेगा। क्योंकि रोजगार देने वाले रोजगार नही दे पाएंगे। कांग्रेस पार्टी देश को जोड़ने का काम करती है। स्माल,मीडियम बिजिनेस वाले लोग हो या बड़े बिजिनेस वाले सभी को जोड़ने का काम करती है। दोनों के बीच बैलेंस बनाने का काम करती है। लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार नफरत फैलती है। आज प्रदेश के सभी जिलों में राजीव भवन का भूमि पूजन किया जा रहा है ये कांग्रेस भवन हर जरूरतमंद आम लोगो के लिए हमेशा खुला रहे।