Global36garh news:संकुल तनौद के शिक्षको को महिला सुरक्षा एप “अभिव्यक्ति” के संबंध मे दिया गया जानकारी

Global36garh news@ अमेेश जांगड़े।पामगढ़/ संकुल केंद्र तनौद में संकुल स्तरीय नवाजतन तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिवस संकुल प्राचार्य मनोज कुमार साहू के एवं शैक्षिक समन्वयक मोतीलाल कश्यप के सहयोग से पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में सहायक उपनिरीक्षक एस एल राठौर सर की टीम द्वारा शिक्षकों के आयोजित प्रशिक्षण में अभिव्यक्ति एप,सायबर क्राईम,फ्राड,मानव तस्करी के बारे विस्तार पूर्वक बताया गया तथा सुरक्षा के लिए बने अभिव्यक्ति एप के बारे में जानकारी देते हुए एप के इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया

पुलिस टीम श्री एस एल राठौर ने शिक्षकों को बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तैयार किया गया है इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माधयम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी।युजर को लोकेशन के हिसाब से एस ओ एस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी।इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेगी।
उनहोने बताया कि इस एप के इस्तेमाल के लिए सबसे पहले महिला, बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्त महिला सुरक्षा एप डाउनलोड करना है इसमें उन्हें साइन इन करना है अपना मोबाइल नंबर डालना है।ओ टी पी आएगा उसे एप में डालना है जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है।
सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को साइबर से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दी गई और कैसे सतर्क रहेऔर कैसे बचें, साइबर अपराध के तहत बैंक डिटेल्स किसी को साझा ना करने एवं ए टी एम ,फ्राड किसी को ओ टी पी ना बताये,आज कल चल रहे फ्राड ईनामी कंपनी द्वारा झांसा देने पर ,झासे में ना आये।
किसी भी अनजान व्यक्ति से वाट्सएप एवं फेसबुक ,मैसेंजर से विडियो कांल पर बात ना करें।ना ही अपनी निजी तस्वीरे शेयर करें।ताकि कोई आपके काल या फोटो का दुरुपयोग कर ब्लैक मैंलिग न कर सके
कानून संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने पर संकुल प्राचार्य मनोज कुमार साहू द्वारा पुलिस विभाग के श्री एस एल राठौर को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर संकुल प्राचार्य मनोज कुमार साहू ,शैक्षिक समन्वयक मोतीलाल कश्यप ,अजीमप्रेम जी फाउंडेशन के मृत्युंजय सर सहित तनौद,खोखरी, भुईगांव संकुल केंद्र के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close