बलौदाबाजार – 15 अगस्त 2020 को बिलाईगढ़ ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल मुड़पार(सरसीवा) में 74 वीं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराया गया। इस वर्ष कोरोना वायरस का कहर को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सादगी एवं बगैर विद्यार्थी की उपस्थिति और बिना सांस्कृतिक कार्यक्रम के ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच पवन साहू ने झंडा फहराया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य जानकी रत्नेश थीं।
अन्य अतिथियों में उप सरपंच उचित टंडन,पूर्व सरपंच भागीरथी खटकर,लीलाधर साहू,संजय यादव राजेन्द्र जांगड़े,बोधराम रत्नाकर उपस्थित थे वहीं शाला परिवार से शिक्षक शिक्षिकाओंं में प्रधान पाठक बद्रीनाथ जांगडे, कृष्णदयाल साहू, रमेश कुमार ओगरे, शंभू कुमार टण्डन, कौशल प्रसाद सुमन, उमा शंकर श्रीवास,जीवंती टोप्पो, नमिता तिवारी, नन्दा साहू, प्रमिला साहू, नैना लहरे, दिव्या साहू आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।